Chali Ja Rahi Hai Umar Lyrics | Prakash Gandh
Chali Ja Rahi Hai Umar Dheere Dheere
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,
चली जा रही हैं उमर धीरे धीरे ||
[बचपन भी जाए जवानी भी जाए](2)
बुढ़ापे का होगा असर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे ||
[तेरे हाथ पावों में बल ना रहेगा](2)
झुकेगी तुम्हारी कमर धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे ||
[शिथिल अंग होंगे एक दिन तुम्हारे](2)
फिर मंद होगी नज़र धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे ||
[बुराई से मन को अपने हटाले](2)
सुधर जाए तेरा जीवन धीरे धीरे,
पल पल यू आठौँ पहर धीरे धीरे,
चली जा रही है उमर धीरे धीरे ||
चली जा रही है उमर धीरे धीरे,
पल पल यूँ आठों पहर धीरे धीरे,
चली जा रही हैं उमर धीरे धीरे,
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ||
Chali Ja Rahi Hai Umar Popular Bhajans Lyrics