![Udhhar Karo Bhagwan](https://bhajan-song.rockyraja.com/wp-content/uploads/2024/04/Udhhar-Karo-Bhagwan-e1714368357503.jpg)
Udhhar Karo Bhagwan Lyrics
Udhhar Karo Bhagwan Tumhari
Singer: Hari Om Sharan
दोहा :
सीया राम मैं सब जग जानी
करहुँ प्रणाम जोरी जुग पानी
जपहिं नाम जन आरत भारी
मिटहि को संकट होहि सुखारी
नाम लेत भव सिन्धु सुखरी
करहू विचार सूजन मन माहि
भजन :
उद्धार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े।
भव पार करो भगवान तुम्हरी शरण पड़े॥
कैसे तेरा नाम धियायें
कैसे तुम्हरी लगन लगाये।
हृदय जगा दो ज्ञान तुम्हरी शरण पड़े॥
पंथ मतों की सुन सुन बातें
द्वार तेरे तक पहुंच न पाते।
भटके बीच जहान तुम्हरी शरण पड़े॥
तू ही श्यामल कृष्ण मुरारी
राम तू ही गणपति त्रिपुरारी।
तुम्ही बने हनुमान तुम्हरी शरण पड़े॥
ऐसी अन्तर ज्योति जगाना
हम दीनों को शरण लगाना।
हे प्रभु दया निधान तुम्हरी शरण पड़े
Udhhar Karo Bhagwan Tumhari | Bhajan Lyrics