Deewana Tera Aaya Lyrics | Hamsar Hayat
Deewana Tera Aaya Lyrics – Sai Baba Bhajan
शेयर :
है अजब तरह का सामान तेरी शिर्डी में
आता हिन्दू है मुसलमान तेरी शिर्डी में
आये जितने भी परेशां तेरी शिर्डी में
काम सबके हुए आसान तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
नज़राना दिल का लाया बाबा तेरी शिर्डी में
मिलो मुझको मेरे बाबा भरनी तुम्हे पड़ेगी
झोली मैं खाली लाया बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
यूँ तो हज़ारो मंजर देखने हैं हसीं मैंने
दिल ने सुकून पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
शिर्डी को छोड़ कर मैं कहीं और कैसे जाऊं
सब कुछ तो यहीं पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
वो हो राम कृष्ण विष्णु या हो शेरों वाली मैया,
मुझे तू ही नज़र आया सब मे बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
Deewana Tera Aaya Baba Teri Shirdi Lyrics