Mera Bhola Hai Bhandari Lyrics | Shiv Bhajan
Mera Bhola Hai Bhandari | Sidhdharth Mohan
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी
शंभू नाथ रे शंकर नाथ रे
तेरा नाम है तारण हारा
एक तू ही है पालन हारा
भोले नाथ रे शंकर नाथ रे
मेरे साथ रे तू मेरे साथ रे।।
तमाम सृष्टि का सार तू है
विकार तू निर्विकार तू है
कहू क्या बारे में भोले तेरे
असीम तू है अपार है तू।।
जुबा पे शंभू है वास तेरा
निगाह में भी निवास तेरा
समाय दिल में तेरी ही सूरत
वजुद मुझमें है खास तेरा
गंगा सोहे जिसके केशा
कर्ता मंगल जो हमेशा
भोले नाथ रे शंकर नाथ रे।।
तू ही त्रिपुरारी कैलाशी
तू ही दुख भंजन अविनाशी
शंभू नाथ रे शंकर नाथ रे।।
मेरा भोला है भंडारी
जिसको पूजा दुनिया सारी
भोले नाथ रे शंकर नाथ रे
मेरे साथ रे तू मेरे साथ रे।।
उदासियों को मिटा दिया है
चिराग दिल में जला दिया है
हमेशा से भोले नाथ तुने
सुख का रास्ता दिखा दिया है।।
नहीं है कोई शिवाय तेरे
बने हैं हम तो बनाए तेरे
आगम भी तू है सुगम भी तू है
है खेल ये सब रचे तेरे।।
पीकर खुद ही विष का प्यारा
दुनिया को अमृत दे डाला
भोले नाथ रे शंकर नाथ रे।।
कुल सृष्टि का चक्कर चलाये
बिन गोरा आधा कहलाये
शंभू नाथ रे शंकर नाथ रे।।
नमामि परमेश्वरराय शंकर
नमामि शरवाशराय शंकर
नमामि योगेश्वराय शंकर
नमामि भुवनेश्वरए शंकर।।
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी
शंभू नाथ रे शंकर नाथ रे
तेरा नाम है तारनहारा इक तू ही है पालनहारा
भोले नाथ रे शंकर नाथ रे
मेरे साथ रे तू मेरे साथ रे।।
Mera Bhola Hai Bhandari | Sidhdharth Mohan