![Accident Ho Gaya](https://bhajan-song.rockyraja.com/wp-content/uploads/2023/10/Accident-Ho-Gaya.jpg)
Accident Ho Gaya (Alla Rakha) Lyrics
Accident Ho Gaya Rabba Rabba Lyrics in Hindi Coolie (1983)
दोनों जवानी की मस्ती में चूर
दोनों जवानी की मस्ती में चूर
तेरा कसूर न मेरा कसूर
न तूने सिग्नल देखा
न मैंने सिग्नल देखा
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
दोनों जवानी की मस्ती में चूर
तेरा कसूर न मेरा कसूर
न तूने सिग्नल देखा
न मैंने सिग्नल देखा
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
एक्सीडेंट हो गया एग्रीमेंट हो गया
परमानेंट हो गया रब्बा रब्बा
हम दो अनाडी न देखा
अगाडी न देखा पिछाड़ी
पटरी पे डाल दी यह दिल की गाडी
हम दो अनाडी न देखा
अगाडी न देखा पिछाड़ी
पटरी पे डाल दी यह दिल की गाडी
न तूने बत्ती देखि न मैंने झण्डी देखि
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
एक्सीडेंट हो गया एग्रीमेंट हो गया
परमानेंट हो गया रब्बा रब्बा
राहें शबाब थी उम्रे हिजाब थी
तू बेनक़ाब थी
तू बेनक़ाब थी
मौसम की भी कुछ नीयत ख़राब थी
मौसम की भी कुछ नीयत ख़राब थी
न तूने खतरा देखा
न मैंने खतरा देखा
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
एक्सीडेंट हो गया एग्रीमेंट हो गया
परमानेंट हो गया रब्बा रब्बा
अरे नुक्सान सारा तो
भरना पड़ेगा ओ मरना पड़ेगा
अब प्यार हमको करना पड़ेगा
अरे नुक्सान सारा तो
भरना पड़ेगा ओ मरना पड़ेगा
अब प्यार हमको करना पड़ेगा
न तूने सीटी मारी
न मैंने सीटी मारी
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
दोनों जवानी की मस्ती में चूर
तेरा कसूर न मेरा कसूर
न तूने सिग्नल देखा
न मैंने सिग्नल देखा
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा
एक्सीडेंट हो गया एग्रीमेंट हो गया
परमानेंट हो गया रब्बा रब्बा.
Accident Ho Gaya Masti song lyrics | Coolie (1983)