Bahut Pyar Karte Lyrics | Saajan (1991)
Bahut Pyar Karte Hai Song by S. P. Balasubrahmanyam
बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम – 2
कसम चाहे ले लो – 2
खुदा की कसम
बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम
हमें हर घड़ी, आरज़ू है तुम्हारी – 2
होती है कैसी, सनम बेकरारी
मिलेंगे जो तुम को तो – 2
बतायेंगे हम
बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम
हमारी गजल है, तस्सवुर तुम्हारा -2
तुम्हारे बिना अब, ना जीना हमारा
तुम्हे यूं ही चाहेंगे -2
जब तक है दम
बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम
सागर की बाहों में, मौजें हैं जितनी -2
हमको भी तुमसे, मुहब्बत है उतनी
के ये बेकरारी ना -2
अब होगी कम
बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम
बहुत प्यार करते हैं, तुम को सनम
कसम चाहे ले लो
कसम चाहे ले लो
खुदा की कसम
Bahut Pyar Karte Hai S. P. Balasubrahmanyam | Saajan (1991)