![Chocolate Lime Juice](https://bhajan-song.rockyraja.com/wp-content/uploads/2024/08/Chocolate-Lime-Juice.jpg)
Chocolate Lime Juice Lyrics | Hum Aapke Hain Koun
Chocolate Lime Juice, Ice Cream Lyrics Singer Lata ji
चॉकलेट, लाइम जूस, आइसक्रीम, टोफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया, खिलौने मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उमर का
ये कैसा दीवानापन है क्या जानूँ, मैं क्या जानूँ
मुशकिल हो गया ख़ुद को कैसे पहचानूँ, मैं पहचानूँ
दिन कटता है कटे न रतियाँ
किस से कहूँ मैं ये सारी बतियाँ
गुड़िया …
मन में तरंगे उठने लगी हैं ये कैसी, ये कैसी
अब जैसी हूँ पहले नहीं थी मैं ऐसी, मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अखियाँ ढूँढे सपनों की गलियां
गुड़िया …
Chocolate Lime Juice, Ice Cream | Hum Aapke Hain Koun