![Jis Gali Mein Tera](https://bhajan-song.rockyraja.com/wp-content/uploads/2023/08/Jis-Gali-Mein-Tera.jpg)
Jis Gali Mein Tera Lyrics | Kati Patang
Jis Gali Mein Tera Ghar Lyrics in Hindi by Mukesh
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा
उस गली से हमे तो गुज़रनाा नहीं
जो डगर तेरे द्वारे से जाती ना हो
उस डगर पर हमे पांव रखनाा नहीं
ज़िंदगी में कई रंग रलियाँ सही
हर तरफ़ मुस्कुराती ये गलियाँ सही
खूबसूरत बहारों की कलियाँ सही
जिस चमन में तेरे पग में काटें चुभे
उस चमन से हमें फूल चुननाा नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा ,,,,,
आ ये रसमें ये कसमें सभी तोड़ के
तू चली आ चुनर प्यार की ओढ़ के
या चला जाऊंगा मैं ये जग छोड़ के
जिस जगह याद तेरी सताने लगे
उस जगह एक पल भी ठहरनाा नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा ,,,,,
Jis Gali Mein Tera Ghar Song by Mukesh – Kati patang