Kahan Chal Diye Lyrics | Jhuk Gaya Aasman (1968)
Kahan Chal Diye Idhar To Aao Lyrics Singer Mohd. Rafi
कहाँ चल दिये, इधर तो आओ मेरे दिल को न ठुकराओ
भोले सितमग़र मान भी जाओ, मान भी जाओ
कहाँ चल दिये …
हमारी जान जाती है, अदा कहते हो तुम इसको
बड़े मसूम क़ातिल हो, सज़ा देते हो तुम मुझको
कहाँ चल दिये …
खिलौना जान कर हमदम, मेरे दिल को न तोड़ो तुम
मैं राही हूँ मुहब्बत का, अकेला अब न छोड़ो तुम
कहाँ चल दिये …
मेरे दिल में चले आओ, कि ये घर भी तुम्हारा है
तुम्हारा प्यार ही अब मेरे जीने का सहारा है
कहाँ चल दिये
Kahan Chal Diye Lyrics in Hindi Jhuk Gaya Aasman (1968)