![Neele Parbaton Ki](https://bhajan-song.rockyraja.com/wp-content/uploads/2024/04/Neele-Parbaton-ki-e1714271422107.jpg)
Neele Parbaton Ki Lyrics | Asha, Mahendra
Neele Parbaton Ki Dhara
Singer: Asha, Mahendra Kapoor
Lyrics by: Sahir Ludhianvi
Music: Ravi, Movie: Aadmi Aur Insaan
ओ नीले पर्बतो की धारा
आई ढुंढने किनारा बड़ी दूर से
सब को सहारा चाहिए
कोई हमारा चाहिए
ओ नीले पर्बतो की धारा
आई ढुंढने किनारा बड़ी दूर से
सब को सहारा चाहिए
कोई हमारा चाहिए
फूल में जैसे फूल की खुशबू
दिल में है यूँ तेरा बसेरा
धरती से अम्बर तक फैला
चाहत की बाहों का घेरा
ओ नीले पर्बतो की धारा
आई ढुंढने किनारा बड़ी दूर से
सब को सहारा चाहिए
कोई हमारा चाहिए
सूरज पीछे घूमे धरती
सांझ के पीछे घूमे सवेरा
जिस नाते ने इन को बाँधा
वो नाता है तेरा मेरा
ओ नीले पर्बतो की धारा
आई ढुंढने किनारा बड़ी दूर से
सब को सहारा चाहिए
कोई हमारा चाहिए
ओ नीले पर्बतो की धारा.
Neele Parbaton Ki Lyrics | Asha Bhosle, Mahendra Kapoor