Tujhe Suraj Kahu

Tujhe Suraj Kahu Lyrics | Ek Phool Do Mali (1969)

Tujhe Suraj Kahu Ya Song Lyrics | Manna Dey

तुझे सूरज कहूँ या चंदा
तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहूँ या चंदा
तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा

मैं कब से तरस रहा था
मेरे आँगन में कोई खेले
नन्ही सी हँसी के बदले
मेरी सारी दुनिया ले ले
तेरे संग झूल रहा है
मेरी बाहों में जग सारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहूँ या चंदा
तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा

आज ऊँगली थाम के तेरी
तुझे मैं चलना सीख लो
कल हाथ पकड़ना मेरा
जब मैं बूढ़ा हो जाऊ
तू मिला तो मैंने पाया
जीने का नया सहारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहूँ या चंदा
तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा

मेरे बाद भी इस दुनिया में
जिन्दा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझको देखेगा
तुझे मेरा लाल कहेगा
तेरे रूप में मिल जायेगा
मुझको जीवन दो बार
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा
तुझे सूरज कहूँ या चंदा
तुझे दीप कहूँ या तारा
मेरा नाम करेगा रोशन
जग में मेरा राज दुलारा.

Tujhe Suraj Kahu Ya Song Lyrics | Manna Dey, Ek Phool Do Mali (1969)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *