Yeh Jo Mohabbat Hai Lyrics | Kati Patang
Yeh Jo Mohabbat Hai Hindi Lyrics Kishore Kumar
ये जो मोहब्बत है, ये उनका है काम
महबूब का जो, बस लेते हुए नाम
मर जाएँ, मिट जाएँ, हो जाएँ बदनाम
रहने दो, छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार …..
टूटे अगर सागर, नया सागर कोई ले ले
मेरे खुदा दिल से कोई किसी के न खेले
दिल टूट जाए तो क्या हो अंजाम
ये जो मोहब्बत है, ये उनका है काम …..
आँखे किसी से ना उलझ जाए मैं डरता हूँ
यारों हसीनों की गली से मैं गुज़रता हूँ
बस दूर ही से कर के सलाम,
ये जो मोहब्बत है, ये उनका है काम ……
Yeh Jo Mohabbat Hai Lyrics Sing by Kishor Kumar