Subah Se Lekar Shaam Lyrics Mohra
Subah Se Lekar Shaam Lyrics in Hindi
आ.. आ.. आ.. आ..
हो सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर रात तक
सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर रात तक
रात से लेकर सुबह तक
सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो ओ..
मुझे प्यार करो
ओ मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो
हो शहर से लेकर गाँव तक
धुप से लेकर छाँव तक
शहर से लेकर गाँव तक
धुप से लेकर छाँव तक
सर से लेकर पांव तक
दिल की सभी वफाओं तक
मुझे प्यार करो ओ..
मुझे प्यार करो
ओ मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो..
हो और पिया कुछ भी कर लो
लेकिन रखना याद
और पिया कुछ भी कर लो
लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले
कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें
कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले
क्या शादी के बाद
हो पास से लेकर दूर तक
दूर से लेकर पास तक
इन होटों की प्यास तक
धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो ओ..
मुझे प्यार करो
ओ मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो..
हो ऐसे कैसे हो सकता है
पूरा-पूरा प्यार
ऐसे कैसे हो सकता है
पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम
या खुल के इनकार
हो मेरे गले में डाल के बाहें
कर लो बाते चार
इससे आगे करना पड़ेगा
तुमको इंतजार
हो सागर के इस पार से
सागर के उस पार तक
नजरों की दीवार तक
प्यार से लेकर प्यार तक
मुझे प्यार करो ओ..
मुझे प्यार करो
ओ मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो
हो सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर रात तक
रात से लेकर सुबह तक
सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो ओ..
मुझे प्यार करो
ओ मुझे प्यार करो
मुझे प्यार करो..
Subah Se Lekar Shaam Tak | Mohra