Aayega Mera Sawara lyrics | Komal Sharma
Aayega Mera Sawara
Dil Se Bula Ke Dekh
तेरे दरबार में हमने बात अजब देखी
इनायत की नज़र तेरी हर एक पर एक सी देखी
बिगड़ जाए जो किस्मत वो तेरे दर पर बानी देखी
तुझे देते नहीं देखा मगर झोलियाँ सबकी भरी देखी
दिल मे तो श्याम नाम की ज्योति जलाके देख,
आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुला के देख,
मस्ती भरी रात है मेरा बाबा मेरे साथ है
कीर्तन का ले लो मज़ा आज डरने की क्या बात है
होंगे वारे न्यारे न्यारे न्यारे …..
दिल मे तो श्याम नाम की ज्योति जलाके देख,
आयेगा मेरा सॉवरा दिल से बुला के देख,
किस्मत के ताले खोलना बाबा के हाथ मे
इक तेरे कष्ट मेटना पल भर की बात है
किस्मत के ताले खोलेगा जरा ताली बजाके देख
आयेगा मेरा सॉवरा दिल से…..
होगा असर दुआओ मे तो बोलेगी मुर्ति
जीवन मे जो कमी है वो कर देगे पुर्ति
खुद पर यकीन ना हो तो आजमा के देख
आयेगा मेरा सॉवरा दिल से …..
Aayega Mera Sawara Lyrics | Dil Se Bula Ke Dekh