Shyam Ke Dar Pe Lyrics | Twinkle Sharma
Shyam Ke Dar Pe Lyrics | Khatu Bhajan
Khatu shyam Bhajan Singer: Twinkle Sharma
Tarz: Sochta hu ki wo kitne masoom the
जग ने रुलाया जग ने हराया
हर के जग से दर तेरे आया
दर तेरे आया दिल से रिझाया
सांवरिया ने गले से लगाया
वो जो सोचा न था मैंने जीवन में
पा लिया वो तुमसे देखते देखते
श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे
श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे
क्या से क्या हो गये देखते देखते
क्या से क्या हो गये देखते देखते
श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे
क्या से क्या हो गये देखते देखते
वो जो किस्मत में ना थी खुशिया कभी
पाई है सारी वो देखते देखते
श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे
आया जब जब कोई संकट बड़ा
पाया मैंने न कोई अपना खड़ा
टूट टूट के मैं जब गिरता गया
श्याम दर पे तुम्हरे आके पड़ा
सिर पे मेरे जो तूने हाथ रखा
खड़ा मैं हो गया देखते देखते
है जो हाथ तेरा
अब सर पे मेरे
मुझको जीवन मिला देखते देखते
श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे
तेरी किरपा से मेहका जीवन मेरा
सांसे साँस मिलीती नाम तेरा
कैसे बोले गोपाल
मिला कितना
उसे भूल न पायेगा एहसान तेरा
आंसू आँखों में आये ज़माना हुआ
महका जीवन मेरा देखते देखते,
जब भी सांस हो मेरी श्याम आखरी
निकले सूरत तेरी देख ते देखते
वो जो सोचा न था मैंने जीवन में
पा लिया वो तुमसे देखते देखते
श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे
Shyam Ke Dar Pe | Singer: Twinkle Sharma