Bhakto Ko Darshan Lyrics | Chanchal
Bhakto Ko Darshan De Gayi Re Hindi Lyrics
भक्तों को दर्शन दे गई रे, इक छोटी से कन्या
छोटी सी कन्या, इक छोटी से कन्या
भक्तों ने पूछा मैया, नाम तेरा क्या है,
वैष्णो माँ बतला गई रे, इक छोटी सी कन्या
भक्तों ने पूछा मैया, धाम तेरा क्या है,
पर्वत त्रिकुट बता गई रे, इक छोटी सी कन्या
भक्तों ने पूछा माँ, सवारी तेरा क्या है,
पीला शेर बता गये रे, इक छोटी से कन्या
भक्तों ने पूछा माँ, प्रसाद तेरा क्या है,
हलुआ पुरी चना बता रे, इक छोटी से कन्या
भक्तों ने पूछा माँ, सिंगार तेरा क्या है,
चोला लाल बता गई रे, इक छोटी से कन्या
भक्तों ने पूछा माँ, शास्त्र तेरा क्या है,
त्रिशूल चक्र बता गई रे, इक छोटी से कन्या
भक्तों ने पूछा सबसे, प्यारा तेरा क्या है,
भक्तों का प्यार बता गई रे, इक छोटी से कन्या
Bhakto Ko Darshan De Gayi Re (Narinder Chanchal)