Maiya Teri Jai Jaikaar Lyrics | Arijit Singh
Maiya Teri Jai Jaikaar, Teri God Mei Sar hai Maiyya
तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया
तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया
दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
मुझपे तेरी नज़र है मैया
तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया
मैया तेरी जय जयकार-3
(तेरा दरस यहाँ भी है
तेरा दरस वहाँ भी है) – 2
हर दुःख से लड़ने को मैया
तेरा एक जय कारा काफी है
काफी है
मैया तेरी जय जयकार-2
दिल में लगा तेरा दरबार
मैया तेरी जय जयकार
मैं सन्तान तू माता
तू मेरी जीवन दाता
मैं सन्तान तू माता
तू मेरी जीवन दाता
जग में सबसे गहरा मैया
तेरा और मेरा है नाता
है नाता
मैया तेरी जय जयकार-3
हो तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया
दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
मुझपे तेरी नज़र है मैया
तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया
मैया तेरी जय जयकार
ओ मैया तेरी जय जयकार
Maiya Teri Jai Jaikaar | Teri God Mein Sar | Mata Bhajan