Tere naam ka Lyrics | Saraswati Vandana
Tere Naam ka leke sahara
Saraswati Vandana Lyrics
तेरे नाम नाम का लेके सहारा, मैं तो वंदना तेरी गाऊं
बिन तेरे कहाँ जाऊँ माँ , मुझे स्वर दो गुण तेरे गाऊं
हे माँ प्रथमे तुम्हें धयाऊँ, तेरे नाम की जोत जगाऊँ
मेरे शीश पे हाथ धरो माँ, मेरी वाणी शुद्ध करो माँ
स्वर ज्ञान सिखाओ माँ , मुझे स्वर दो गुण तेरे गाऊं
गाउँ स्वर में माँ तेरी सरगम, वाणी में रहो मेरी हरदम
मेरे कंठ में करो बसेरा, सदा नाम जपू माँ तेरा
अब तो आ जाओ माँ, मुझे स्वर दो गुण तेरे गाऊं
आई सात सुरों की बेला, मैं तो भटकूं स्वर बिन अकेला
कैसे नाम जपूँ माँ तेरा , मुझे दीखता नहीं सवेरा
प्रकाश फैलाओ माँ , मुझे स्वर दो गुण तेरे गाऊं
Tere Naam ka leke sahara Lyrics | Saraswati Vandana