Banwari Re, Jeene lyrics | Lata
Banwari Re Jeene Ka Sahara Lata Bhakti Bhajan
बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे
(बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे)
बनवारी रे…
झूठी दुनिया, झूठे बंधन
झूठी है ये माया
झूठी दुनिया, झूठे बंधन
झूठी है ये माया
झूठा साँस का आना जाना
झूठी है ये काया
हो यहाँ साँचो तेरो नाम रे
बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे
(बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे)
बनवारी रे…
रंग में तेरे, रंग गयी गिरधर
छोड़ दिया जग सारा
रंग में तेरे, रंग गयी गिरधर
छोड़ दिया जग सारा
बन गयी तेरे प्रेम के जोगन
ले के मन एकतारा
मेरी बाँह पकड़ ले श्याम रे
बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे
(बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे)
बनवारी रे…
दर्शन तेरा जिस दिन पाऊं
हर चिंता मिट जाये
दर्शन तेरा जिस दिन पाऊं
हर चिंता मिट जाये
जीवन मेरा इन चरणों में
प्रेम की ज्योत जलाये
मुझे प्यारा तेरा नाम रे
बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे
(बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे
मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे)
Banwari Re Jeene Ka Sahara Lyrics Hindi