Koi kahe govinda koi Lyrics | Anjali Jain
Koi kahe govinda koi Lyrics Singer Anjali Jain
कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला,
कोई कहे गोविंदा कोई गोपाला,
मैं तो कहूँ सांवरिया बांसुरी वाला
मैं तो कहूँ सांवरिया बांसुरी वाला
[राधा ने श्याम कहा, मीरा ने नटवर ] (2)
गवालों ने पुकारा तुम्हे कह कर गावाला
कोई कहे गोविंदा …..
[गोविन्द बोलो हरो गोपला बोलो
राधा रमण हरी गोविन्द बोलो ] (2)
[यशोदी जी कहती थी तुमको कन्हैया ] (2)
दाऊ जी कहते थे तुमको नंदलाला
कोई कहे गोविंदा …..
[घड़ियाल कह हर बुलाता दर्योधन ] (2)
जल जलके तहत था तुमको है कला
कोई कहे गोविंदा …..
[अर्जुन के बनवारी मीरा के मोहन ] (2)
भक्तो ने पुकारा तुम्हे कह कर मुरली वाला
कोई कहे गोविंदा …..
Koi kahe govinda koi Lyrics – Radha krishna